Hrithik Roshan Ex Wife Sussanne Khan Arslan Goni Mexico Vacation Video, Bikini में.. | Boldsky

2023-06-28 18

Sussanne Khan And Arslan Goni Video: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को लेकर काफी चर्चा में हैं। वह अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट किए जाते हैं। वहीं, दूसरी तरह उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान भी अपने ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग वेकेशन मना रही हैं। सुजैन ने अर्सलान के साथ अपना एक रोमांटिक वीडियो साझा किया है। सुजैन ने इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन का वीडियो साझा किया है, उसमें वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों की रोमांटिक तस्वीर नजर आ रही हैं और वह एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक कमेंट कर रहे हैं। सिर्फ इतनी ही नहीं वीडियो को साझा करते हुए सुजैन ने प्यार भरा कैप्शन लिखा है, मेरे पसंदीदा लोगों के साथ धूप, हंसी और यादें ‍♀️ #LosCabos। इन फोटोज में सुजैन बिकिनी में काफी हॉट लग रही हैं। तो वहीं अर्सलान भी कहीं व्हाइट शर्ट तो कहीं शर्टलेस होकर कूल लग रहे हैं। दोनों के साथ इनके कुछ दोस्त भी मौजूद हैं।

Sussanne Khan And Arslan Goni Video: Bollywood superstar Hrithik Roshan is in a lot of discussion about his girlfriend Saba Azad. He is often spotted with his girlfriend. On the other hand, his ex-wife Sussanne Khan is also celebrating vacation with her boyfriend Arslan Goni . Sussanne has shared a romantic video of herself with Arslan.

#SussanneKhanArslanGoniMexicoVacation
~HT.99~PR.117~PR.111~